समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025।
लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने कहा कि “सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल भेजना समझ से परे है। अचानक ऐसी कौन-सी परिस्थिति आ गई कि उन पर कड़ी धाराएं लगानी पड़ीं और उन्हें जेल भेज दिया गया? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
गहलोत ने आगे कहा कि वांगचुक की पत्नी लगातार पत्र लिख रही हैं और उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि “पत्नी बहुत समझदार हैं, जो लिख रही हैं, सोच-समझकर ही लिख रही हैं। सरकार को उनकी बातों पर ध्यान देना चाहिए। मेरा मानना है कि वांगचुक को अविलंब रिहा किया जाना चाहिए।”
इधर, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीताजंलि जे अंगमो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। गीताजंलि ने हैबियस कॉरपस याचिका दाखिल कर पति की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और तत्काल रिहाई की मांग की है। उनका कहना है कि एक हफ्ता बीतने के बाद भी न तो गिरफ्तारी का आधार स्पष्ट हुआ है और न ही सोनम की जानकारी मिल रही है। सोमवार को इस मामले पर जल्द सुनवाई की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद, प्रशासन ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया था।










