समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की दयानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। संस्था के सुभाषचंद्र शास्त्री ने बताया कि खेल ‘मलखम्ब’ का आयोजन द्वितीय समूह दिनांक 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक किया जाना प्रस्तावित हैं। जिसमें 17-19 वर्ष छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगें। इस खेल ‘मलखम्ब’ का आयोजन विद्यालय प्रागंण में किया जायेगा।










