समाचार-गढ़, 12 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिविसीय निशुल्क योग शिविर प्रभारी व योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे की इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उत्कृष्ठ कार्य हेतु इंडसइंड बैंक के प्रमुख के हाथों गोवा में मिला राष्ट्रीय सम्मान। इस सम्मान पर कस्बे के हरि प्रसाद भादू, मूलचंद पालीवाल, खीयाराम सोनी, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र स्वामी साथ ही प्रदेश की योग समिति के सभी योगी भाई बहनों द्वारा मिली शुभकामनाएं नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने सभी गणमान्य योग प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…