
समाचार गढ़, 26 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित करके नशीली दवाइयों की स्टॉक लिमिट बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मूंधड़ा ने बैठक में बताया है कि न्यूरो फिजीशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ तथा मानसिक रोग चिकित्सकों की पर्ची में एनडीपीएस दवा बहुतायत में लिखी होती है। वर्तमान में जो स्टॉक लिमिट है, उसे हिसाब से ब्रांड का एक-एक डिब्बा ही स्टॉक में रहता है, तो स्टॉक लिमिट क्रॉस हो जाती है। इस वजह से बाजार में दवा की कमी आ गई है और मरीज को भटकना पड़ रहा है। दवा के अभाव में मरीजों की परेशानियां बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए इन दवाइयों की स्टॉक सीमा को बढ़ाया जाए। इसके अलावा एनडीपीएस का क्रय-विक्रय बिल से होता है और अधिकारी के मांगने पर पूर्ण विवरण दिया जाता है। इसलिए पोर्टल पर लोड करने की आवश्यकता को हटाया जाए। क्योंकि कभी सर्वर डाउन होने, इंटरनेट नहीं चलने तथा कभी कर्मचारी मौजूद नहीं होने से पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने में समस्या आती है। इस दौरान बैठक में निर्मल पुगलिया, गौरव नैण, जगदीश तावनियाँ, सुनील तावनियाँ, ललित बाहेती, महबूब अली, निर्मल सोमाणी, नरेंद्र बाहेती सहित सभी केमिस्ट उपस्थित रहे।