
समाचार गढ़, 3 अप्रेल। श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर रोड पर 3 नवंबर 2024 को थार गाड़ी को रोककर तोड़फोड़ करने और वाहन चालक राधेश्याम ब्राह्मण के साथ मारपीट कर सोने की चेन व अन्य सामान लूटने वाले आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
ASI राजकुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल विनोद तेतरवाल, नरेन्द्रसिंह और अनिल मिल की टीम ने हरियाणा के फतेहाबाद, भट्टूकलां के गांव सरवरपुर निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ राजा, 29 वर्षीय शीशपाल उर्फ मोनू और गांव बौदीवाली निवासी 33 वर्षीय सुनील उर्फ अनिल को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद करने की कोशिश करेगी।