समाचार गढ़, 8 दिसम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के युवा अब हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे है और अपने गाँव, शहर का नाम रोशन कर रहे है। ऐसी ही ख़बर आज सुबह मिली है जिसे सुनकर क्षेत्र व समाज का हर नागरिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कस्बे के कालु बास वार्ड नं. 38 का निवासी डॉ. कपिल पुत्र आसकरण सहदेवड़ा का चंडीगढ़ PGIMER (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट मेडिकल एज्युकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़) डर्मोटोलॉजिस्ट में INICET परीक्षा में ऑल इंडिया 118वीं रेंक की सफलता हासिल की है। डॉ. कपिल ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। अब कपिल को इस सफलता के बाद अपने परिवार, समाज, मित्र व क्षेत्र के कई जगहों से बधाई व शुभकामनाएं के संदेश प्राप्त हो रहे है। बता दें कि डॉ. कपिल की बड़ी बहिन वीणा सोनी की पहले से ही केंद्रीय सचिवालय दिल्ली गृह मंत्रालय में ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।
संचेती सम्मेलन टीम का मोमासर में हुआ पारंपरिक स्वागत
समाचार गढ़, 3 दिसम्बर 2024। आगामी 11-12 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के शिरडी में होने वाले संचेती कुल गौत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए संपर्क यात्रा पर निकली…