श्रीडूंगरगढ़ में अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन का हुआ उद्घाटन, लागत मूल्य पर होगी डायलिसिस
समाचार-गढ़, 13 अगस्त 2023, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार चिकित्सा सेवा में विस्तार हो रहा है। नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। यहां अच्छे अस्पताल, अत्याधुनिक मशीनें लगी हुई है और लग रही है। इसी कड़ी में यहां मैन बाजार उप जिला अस्पताल के पास संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में दो अत्याधुनिक मशीन डायलिसिस लगाई गई है। इन मशीनों का उद्घाटन पार्वती देवी रामकिशन झंवर फाउंडेशन भायन्दर मुम्बई द्वारा किया गया। फाउंडेशन के पार्वती रामकिशन झंवर ने इस दौरान कहा कि आज यह मशीन सेवा के उद्देश्य से लगाई गई है। अब यहां आम मरीज की डायलिसिस लागत मूल्य पर की जाएगी जिससे उन्हें आर्थिक खर्च बहुत कम उठाना पड़ेगा। हॉस्पीटल व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने कहा कि यह सुविधा बीकानेर के बाद श्रीडूंगरगढ़ में शुरू की गई है। अब श्रीडूंगरगढ़ व आसपास के मरीजों को कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं है। आसपास की तहसील में भी फिलहाल यह मशीन उपलब्ध नहीं है। इस दौरान नंदकिशोर राठी, गोपाल राठी, सत्यनारायण सोनी, शिव करनानी, रवि मालपानी, कमलकिशोर सोमानी, डॉ. हिराम नाथ सिद्ध, डॉ. किशन शर्मा, डॉ. मीनाक्षी बनसोडे, भंवरलाल तावनिया, ओमप्रकाश तावनिया, मदनलाल शर्मा, पोकरमल शर्मा मौजूद रहे।












