वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव परवान पर हजारों की तादाद में लगा भक्तो का रैला देखे धड़ देवली धाम के फोटो
समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में आज होने वाला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव परवान पर दिखाई दे रहा है यहां हजारों की तादाद में वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।लगातार भक्तो के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भक्तो की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है।आज 12.15 बजे यहां करोड़ों रूपयो की लागत से बने गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है।वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के भीम जाखड़ ने बताया कि मूर्ति स्थापना महोत्सव को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था भक्तो के लिए की गई ।मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन आज शाम को होगा ।
देखे घर बैठे धड़ देवली धाम से सीधी रिपोर्ट फोटो सहित