समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के गांव अमृतवासी में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था और रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने की मांग की थी। आज विभाग ने इस फिलहाल कोई एक्शन लिया। जिस आज अभिभावकों व छात्रों ने स्कूल के गेट के ताला जड़ दिया है और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। स्कूल के छात्रों का कहना है की विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है स्कूल में 6 अध्यापकों की ही नियुक्ति है इसके कारण पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। ऐसे में कोर्स पूरा नहीं हो पायेगा। ग्रामीणों व अभिभावकों का कहना है की जब तक खाली पड़े अध्यापकों के रिक्त पदों पर अध्यापक को नहीं लगाया जाता जब तालाबन्दी जारी रहेगी।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…