श्रीडूंगरगढ। कस्बे की जयपुर पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव के शुभावसर पर विद्यार्थियों ने रंगोलियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, लंपी पीड़ित गौवंश को बचाने का संदेश देते हुए ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संदेश दिया। निदेशक कुम्भाराम घिंटाला, एमडी चंद्रमुखी घिंटाला ने विद्यार्थियों के रंगोलियों को देखते हुए उनकी सराहना की। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, संगठन मंत्री राजू हिरावत, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पारख और करणीसिंह बाना ने रंगोलियों का अवलोकन करते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की। इस दौरान संदीप गोदारा, नीतू, पल्लवी, शीतल, स्नेहा , अंजली, मनीषा सहित स्टाफ मौजूद रहा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…