समाचार-गढ़, 21 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को डांडिया महाउत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान बालिकाओं में ग्रुप बनाकर डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम में विभन्न संकृति का समायोजन कर एक से बढ़कर एक गतिविधयों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने मां सरस्वती के आगे दिप प्रवजलित कर की। इस दौरान सुथार ने कहा कि नवरात्रि महाउत्सव हमारी संस्कृति का प्रतीक है। विद्यार्थी उत्सव व त्यौहारों परम्पराओं कब अनुसार मनाएं। सांकृतिक प्रभारी राजेश मीणा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सांकृतिक गतिविधियों का होना भी आवश्यक है। डॉ.राजेश सेवग ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहीं। इस दौरान सुनील आचार्य, डॉ.श्याम सुंदर वर्मा, लव कुमार,डीपी मुकेश जांगिड़, शुशील सुथार, मुकेश सैनी मौजूद रहे।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…