समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनिक एवं राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आज समापन हुआ। आज रोगियों का ऑपरेशन किया गया। शिविर में 126 मोतियाबिन्द रोगियों को चिन्ह्ति किया गया था जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में डॉ. संजीव सहगल एवं एवं डॉ. सुनील गोयल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में क्लब के कैबिनेट मेंबर लाइन मदन पेडीवाल एवं क्लब के अध्यक्ष लाइन महेंद्र लखोटिया, सचिव लॉयन सौरभ दुगड़, शिविर संयोजक लॉयन भैरूदान मोहता, लॉयन रमेश राजपुरोहित, लॉयन दुर्गाराम गोदारा, लॉयन अशोक राजपुरोहित, लॉयन मुकेश डागा एवं सुरेश झंवर, विष्णु बिहानी, हेतराम मोट, प्रेम सिंधी, लकी सिंधी, श्रवण सारस्वत, श्याम तापड़िया, राधेश्याम तापड़िय सूर्यप्रकाश तापड़िया आदि का सराहनीय सहयोग मिला। मोतियाबिंद शिविर का आर्थिक सौजन्य बांके बिहारी वृंदावन वाले का रहा।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…