समाचार गढ़, 08 जून, श्रीडूंगरगढ़। शहर के उपजिला स्वास्थ्य केन्द्र में एक बैठक क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश गुप्ता, प्रभारी डाॅ श्री किशन बिहानी तथा ट्रोमा सेंटर तथा उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को तत्पर बाहेती परिवार के हरिकिशन बाहेती के मध्य ट्रोमा सेंटर तथा उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को लेकर गहन मंत्रणा हुई। विधायक ने कहा कि अब बाहेती परिवार को अपने निर्माण कार्य में देरी नहीं करनी चाहिए। यही बात सीएमएचओ डाॅ गुप्ता ने भी कही। उन्होंने कहा कि निर्माता रामकिशन बाहेती तथा पवनकुमार चांडक को अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के साथ एम ओ यू (अनुबंध) कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस निर्माण में सरकारी सभी प्रकार के सहयोग दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस बैठक में साहित्यकार डाॅ चेतन स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोदगिरी गुसांई, सत्यनारायण स्वामी, नगर के सभी पत्रकारगण तथ अन्य जन उपस्थित रहे। सभी जनों का यही कथन रहा कि अब ट्रोमा सेंटर के निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए। उधर हरिकिशन बाहेती ने कहा कि दोनों निर्माता अगले सप्ताह में प्रवास से यहां आकर एमओयू करेंगे।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…