समाचार गढ़, 16 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। टाटा की हैरियर गाड़ी है हमेशा के लिए, ऐसे ही शब्द निकले क्षेत्र के वाहन जानकारों के मूंह से, जब उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में टाटा की ऑल न्यू हैरियर ईवी के लॉँचिंग के बाद जब उसे देखा। जबरदस्त मजबूती, बेहद आर्कषक लुक, शानदार पिकअप एवं 689 किलोमीटर प्रति चार्ज में सफर, साथ ही लेवल 2 के अडास लेवल, 14 एयर बैग, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिल रही सड़क पर सुरक्षा के कारण हैरियर का जबरदस्त क्रेज क्षेत्र के वाहन-प्रेमियों में देखा जा रहा है। यह क्रेज बुधवार को टाटा मोर्टस के श्रीडूंगरगढ़ शो-रूम में बुधवार को हुए हैरियर लॉंचिंग एवं फर्स्ट डिलवरी समारोह में गाड़ी को अपने सामने देख कर और अधिक बढ़ गया है। इस मौके पर क्षेत्र के फाईनेंसकर्मी मौजूद रहे एवं सभी ने टाटा की गाडियों को सराहते हुए श्रीडूंगरगढ़ में टाटा की सेवाएं उपलब्ध होने से क्षेत्र के ऑटोमोबाईल जगत में बेहतरीन शुरूआत होने की बात कही। कार्यक्रम में एसबीआई चेस्ट ब्रांच के मैनेजर गौतम कुमार, पीएनबी मुख्य शाखा मैनेजर विनोद कुमार मीणा, एसबीआई घूमचक्कर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, उपप्रबधंक पूनमचंद सहू, पीएनबी घूमचक्कर रोड़ शाखा प्रबंधक मानसिंह, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबधंक प्रशांत कुमार, सहायक राहुल पंवार, राजस्थान ग्रामीण बैंक की मुख्य बाजार शाखा के प्रबधंक पुष्पेन्द्र कुमार, राजस्थान ग्रामीण बैंक पंचायत समिति शाखा से उपप्रबधंक संजय कुमार, ऐयू स्माल फाइनेंस बैंक से ब्रांच मैनेजर गोपीकिशन पारीक, अभिमन्यु पारीक, दिनेश स्वामी, रवि स्वामी, सुंदरम फाइनेस के ब्रांच हैड संदीप यादव, श्रीराम फाइनेंस से धरमवीर सिंह राठौड़ आदि फाईनेंस कर्मी मौजूद रहे। सभी ने टाटा की स्थानीय सेवाओं को सराहते हुए टाटा के वाहनों को सुरक्षा की दृष्टी से सर्वाधिक भरोसेमंद बताया। इस दौरान क्षेत्र के प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे एवं पहली डिलेवरी कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश स्वामी को दी गई।
सिमित गाड़ियां, त्योंहार के समय करवाएं बुकिंग।
श्रीडूंगरगढ़। इस बार जीएसटी कम होने एवं त्योंहारी मौसम में कम्पनी द्वारा भी विभिन्न स्कीमें देने के कारण पूरे देश में टाटा की गाडियों की आज तक ही सर्वाधिक बिक्री देखी जा रही है। सितम्बर माह में तो टाटा की नेक्सोन सर्वाधिक बिक्री वाली कार बनने का खिताब भी जीत चुकी है वहीं अकेले श्रीडूंगरगढ़ में नवरात्रा से अभी तक 26 परिवारों ने टाटा की गाड़ी को खरीद कर अपने परिवार का सदस्य बनाया है। साथ ही धनतेरस, रूपचौदस एवं दीपावली के पर्व पर उपलब्ध स्टॉक की गाडियां ही डिलीवरी हो सकेगी। श्रीडूंगरगढ़ टाटा शो-रूम में प्रबंधक गोविदं सारस्वत ने बताया की स्टॉक में सिमित गाडियां होने के कारण उपलब्ध गाडियां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ली जा रही है। साथ ही क्षेत्रवासी त्यौंहार के पावन समय में महूर्त के अनुसार अपनी बुकिंग भी करवा सकते है एवं बुकिंग की गाडियां दीपावली बाद भी त्यौंहारी स्कीम में ही खरीद कर सकेगें।












