समाचार-गढ़, 17 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के हर मोहल्ले में अवैध रूप से बने दीवारनुमा स्पीड ब्रेकर, व बीच सड़क में पड़े गड्ढों से आमजन के साथ साथ सभी दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहन चालक परेशान है। ऐसे में बड़ी संख्या में टैक्सी सहित टैक्सी चालक हाई स्कूल के पास इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं और सैकड़ों टैक्सियों के साथ 2 बजे हाई स्कूल रोड होते हुए मुख्य बाजार, स्टेशन रोड होते हुए नगरपालिका पहुंचेगे। बता दे की पिछले काफी समय से इन अवैध स्पीड ब्रेकरों व सड़कों पर बने गड्ढों से टैक्सी चालक परेशान है और उन्हें इनकी वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसको लेकर टैक्सी चालकों ने पहले भी अधिशासी अधिकारी को समस्या समाधान का ज्ञापन दिया था। लेकिन प्रशासन के कान में इस संबंध में जूं तक नहीं रेंगी।













