
समाचार गढ़ 30 मार्च 2025 सेसोमूं स्कूल में कक्षा 1 से 9 एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षक-अभिभावक समागम (पी.टी.एम.) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। विद्यार्थियों के चेहरे उनके रिजल्ट की सफलता का प्रमाण स्वयं दे रहे थे।
शाला के प्राचार्य एस. कुण्डू ने आगामी सत्र के लिए लागू की जाने वाली विद्यालय नीतियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं अभिभावकों को छात्र-शिक्षक-अभिभावक त्रिकोणीय सहयोग के महत्व से अवगत कराते हुए अपील की कि वे अपने बच्चों के प्रति उदासीन न रहें, बल्कि विद्यालय का पूर्ण सहयोग करें, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।


शाला के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के परीक्षा परिणाम की बधाई दी। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही सबसे अधिक सीखने का सर्वोत्तम समय होता है।
विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रैल (मंगलवार) से शुरू होगा।