शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर, बीदासरिया राजकीय विद्यालय में CBEO का औचक निरीक्षण
श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीदासरिया में सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण विश्नोई ने अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन और साफ-सफाई सहित स्कूल की गतिविधियों की स्थिति का अवलोकन किया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल मेघवाल ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी, रमसा के तहत दो कक्षा-कक्ष स्वीकृति तथा हरनाथजी का नाडा प्राथमिक विद्यालय के नए भवन की मांग रखी। CBEO विश्नोई ने समस्याओं पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कमी जल्द दूर की जाएगी, दो नए कक्षा-कक्षों को स्वीकृति दिलाई जाएगी और प्राथमिक विद्यालय हरनाथजी का नाडा के नए भवन का प्रस्ताव भी प्रक्रिया में है।












