
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर। राजस्व मंडल ने गुरुवार रात 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए। इसमें 280 तहसीलदार और 74 नायब तहसीलदार शामिल हैं। निबंधक महावीर प्रसाद द्वारा रात 2:15 बजे आदेश जारी किए गए, जिसमें अधिकारियों को तुरंत नई जगह ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ से तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, जिन्होंने अपने कार्यकाल में आम लोगों के बीच सकारात्मक व्यवहार व बेहतरीन प्रशासनिक कार्यशैली का प्रदर्शन किया, को भू अभिलेख जैसलमेर भेजा गया है, जबकि सहायक भू प्रबंधक अधिकारी अजमेर कुलदीप मीणा को श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार नियुक्त किया गया है।