
समाचार गढ़, 5 मार्च। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और अब चोरों की नजरें धार्मिक स्थलों पर जा टिकी हैं। बीते एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब किसी मंदिर के ताले टूटे मिले हैं। ताजा मामला गांव जोधासर स्थित करणी माता मंदिर का है, जहां आज सुबह जब पुजारी पहुंचे, तो मंदिर के ताले टूटे हुए पाए गए।
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, और पुलिस भी तुरंत मंदिर पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर से करीब 1 किलो चांदी का एक बड़ा छत्र और तीन छोटे छत्र, जिनका कुल वजन करीब 500 ग्राम था, चोरी हो गए हैं।
घटना की जांच के लिए सेरूणा थाना पुलिस के हवलदार सत्यवीर, कांस्टेबल विकास गोदारा और पवन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।