
समाचार गढ़, 12 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। होली के पावन अवसर पर नगर में भक्ति और रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। श्री महाकाली युवा सेवा संघ श्री डूंगरगढ़ द्वारा आयोजित भव्य फागोत्सव का आयोजन 13 मार्च 2025 को शाम 6:30 से 8 बजे तक काली माता मंदिर परिसर में किया जाएगा।
सरकारी अस्पताल के पास स्थित इस मंदिर परिसर में भक्ति संगीत, फाग गायन और रंगों की बहार के बीच माँ काली की आराधना की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन समस्त भक्तों की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भजन संध्या और होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
फागोत्सव में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ रंगों से सराबोर होने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और माँ काली का आशीर्वाद लेने की अपील की है।