समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महापुरुष समारोह समिति की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाल्मीकि बस्ती में बच्चो को गणवेश (ड्रेस) का वितरण किया गया। समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया की प्रेरणा से भामाशाह चम्पालाल शांतिलाल मालू के आर्थिक सहयोग से बच्चो को गणवेश वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य होते है। इनका शिक्षित और संस्कारवान होना आवश्यक है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मदनलाल सैनी ने कहा कि प्रबुद्धजन स्वयं को कमजोर व असहाय लोगो की सेवा के लिए संकल्पित करें। साहित्यकार सत्यदीप ने बच्चों को समाज के उत्थान में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। ओसवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष प्रेम बुच्चा ने भामाशाह परिवार का आभार जताया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रभुदयाल, अनिल मलघट, अशोक तेजी, विजय मलघट आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…