समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जन औषधि सप्ताह पिछले 1 मार्च से मनाया जा रहा था और आज इसका समापन दिवस था। आज इस समापन अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व जन जागरूकता अभियान जन औषधि केंद्र के माध्यम से आम लोगों को इसके फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशोर नाई ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत 50 से 90 रूपये तक कम कीमत में दवाइयां केंद्रों पर उपलब्ध हो रही है इसी को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन औषधि लाभार्थियों के साथ किए गए संवाद को लाइव देखा गया और जन औषधि की दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई। आम लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव को देखा और जन औषधि दवाइयों के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी, डॉ. ओपी स्वामी, डॉ. एस.एस नांगल, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. रविंद्र गोदारा, डॉ. जगदीश गोदारा मौजूद रहे। आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री के लाइव को देखा और जन औषधि दवाइयों के बारे में जानकारी ली।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…