समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। संविधान निर्माता डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती समिति के कार्यालय में महासचिव तुलसीराम चौरड़िया की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर चौरड़िया ने कहा कि बाबा साहब को समानता एवं ज्ञान के प्रतीक के रूप में लोगों का कल्याण और उनके सामाजिक आर्थिक सुधार व आधुनिक भारत के निर्माण में उनके विशाल योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर सीताराम सुथार, राजकुमार गोदारा, ललित सिंह ओड, कंवर अली चुनगर, कोजाराम रेगर, राकेश, नीरज प्रजापत, कृपाशंकर शर्मा, जुगल सिंधी, बच्छराज बाफना, विजयसिंह डागा, लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…