समाचार गढ़, 14 अगस्त 2025।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर एरिया अगले 48 घंटों में और मजबूत होगा, जिससे प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कल से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, जबकि 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात के आसार बनेंगे। कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में 15 से 21 अगस्त के बीच रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, बीकानेर और जोधपुर संभाग में 16 से 22 अगस्त तक बारिश का दौर चल सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम के असर से तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलने की संभावना है।










