समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शिवरात्रि के पावन अवसर पर आज शिव मंदिरों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा नजर आया। श्री डूंगरगढ़ अंचल शिव भक्ति में डूबा हुआ नजर आया । हर हर महादेव के जाप से पूरे दिन शिवालय गुंजायमान हो उठे ।शिव भक्तों ने भगवान भोले नाथ का दूध,धतूरे,घी,बेलपत्र, आक आदि से अभिषेक कर भगवान भोले नाथ को खूब रिझाया ।श्री डूंगरगढ़ अंचल के गांव सातलेरा,श्री डूंगरगढ़ के चेतन महादेव, झंवर बस स्टेंड स्थित महादेव मंदिर,नेशनल हाईवे पर स्थित खाखी धोरा धाम , बिग्गा, कितासर,धीरदेसर ,सूडसर, मोमासर सहित प्रत्येक गांव आज शिव भक्ति में रंगा नजर आया।शिव भक्तों ने व्रत रखकर तो कई शिव भक्तों ने निराहार रहकर भगवान भोले नाथ को रिझाया ।
सातलेरा स्थित भोले नाथ मंदिर पर श्री डूंगरगढ़ के करनानी परिवार द्वारा भगवान शंकर का अभिषेक करके पूजा अर्चना की गई।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…