समाचार गढ़, धीरदेसर चोटियान, 3 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। गाँव में शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना अनवरत 93वें दिन भी जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर रहे गाँव के युवा, बुजुर्ग और बच्चे लंबे समय से इस मुद्दे पर संघर्षरत हैं। धरने पर आज एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, केशराराम चोटिया, चेतनराम चोटिया, राकेश, श्यामसिंह सारण और किशन चोटिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित है। उनका कहना है कि प्रशासन और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों की मांग स्पष्ट
ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेका उनके गाँव के सामाजिक और नैतिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा रहा है। उनका दृढ़ संकल्प है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।
प्रशासन और सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए धरनार्थियों ने अपील की है कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि गाँव में शांति और सद्भाव कायम रह सके।