श्री पुनरासर हनुमानजी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जल्द होगा शुरू: मनोज जैन
समाचार गढ़, 3 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्री पुनरासर हनुमानजी मंदिर के नवीनीकरण की सूचना दिनांक 31 जुलाई 2024 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी, जिसे श्री पुनरासर हनुमानजी ट्रस्ट ने खंडन किया है। ट्रस्ट के मंत्री मनोज जैन ने जानकारी दी है कि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही शुरू होगा, लेकिन अभी तक इसकी निश्चित तिथि तय नहीं हुई है।
जैन ने बताया कि 19 जुलाई को जिला कलेक्टर बीकानेर और डूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी को मंदिर जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक प्रशासनिक अनुमति हेतु निवेदन किया गया है। इसी तरह बीकानेर के सांसद एवं केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, और श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत को भी मंदिर जीर्णोद्धार के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरू करने का संकल्प लिया गया है।
पूर्व में 1990-91 में मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पर नंदलाल बागड़ी द्वारा अदालत में दावा प्रस्तुत कर रोक लगाई गई थी। 08.11.2016 को अदालत ने ट्रस्ट के पक्ष में निर्णय सुनाया, जिसके विरुद्ध अपील खारिज कर दी गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगलाल पारीक ने बताया कि प्रस्तावित मंदिर का प्रारूप देश के प्रसिद्ध वास्तुकार मुकेशकुमार और कन्हैयालाल सोमपुरा द्वारा अंतिम रूप प्रदान किया गया है। प्रस्तावित प्रारूप का लकड़ी का मॉडल अंजनी माता मंदिर, श्री पुनरासर में दर्शन हेतु रखा गया है। मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की छंटनी शुरू हो गई है और जल्द ही पत्थर घड़ाई की कार्यशाला शुरू होगी।
ट्रस्ट द्वारा जीर्णोद्धार की तैयारियां शुरू की गई हैं, जिससे व्यथित होकर कथित पुजारी ट्रस्ट मंत्री ने समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर मंदिर नवीनीकरण की झूठी घोषणा की है। विभिन्न अदालतों ने मंदिर के सम्पूर्ण विकास और जीर्णोद्धार का अधिकार ट्रस्ट को दिया है।
यह सूचना समाज में किसी प्रकार की भ्रांति न फैले इसलिए जारी की गई है।