समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम बींझासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां विधायक ताराचंद सारस्वत ने स्वर्गीय तारामणी देवी की स्मृति में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। इस कक्ष का निर्माण ग्राम के भामाशाह भगवानाराम शर्मा के पौत्रों ओमप्रकाश और पवन कुमार द्वारा किया गया है।
समारोह में विद्यालय परिवार, पंचायत के सदस्य और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य हेतदास स्वामी ने इस अवसर पर भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यों से विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। व्याख्याता छैलूदान, सरपंच सोहन नैण, नानू नैण, गंगाबिशन, जगदीश, भंवरलाल, हेमनाथ सिद्ध, और भवानी प्रकाश तावनिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का योगदान अनुकरणीय है और इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने भामाशाह परिवार के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के विकास में समाज का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह नया कक्ष विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामुदायिक सहयोग से ही विकास संभव है।
समारोह का समापन प्रधानाचार्य हेतदास स्वामी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।