समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली संकट गहराया हुआ है। बिजली कटौती, सिंगल फेस, ट्रिपिंग व बिजली की अन्य समस्याओं को लेकर किसानों का धरना आज सुबह 11 बजे शुरू हो गया जो कि शाम तक जारी है। यहां अपनी समस्याओं को लेकर शेरुणा, ऊपनी, कल्याणसर, दुसारण, डेलवां, लोडेरा, बिंझसार, गुंसाईसर, जैतासर, लिखमीसर, बापेऊ, जालबसर आदि गांवों के किसान शामिल है।
RLP नेता विवेक माचरा के नेतृत्व में दिये गए धरने में भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, भाजपा नेता व किसान विनोदगिरी गुंसाई, भाजपा नेत्री व किसान लकेश चौधरी धरने पर मौजूद है।
बता दें कि सिंगल फेज काटने के आदेश को निरस्त करने, हर एक घंटे में 33 केवी पर ट्रिपिंग की समस्या बंद हो, जले हुए ट्रांसफर 72 घंटे में देने, नए कनेक्शनों को शीघ्र देने के साथ अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, EXen भुराराम, AEN मुकेश मालू के साथ पहले दौर की वार्ता विफल रही। वहीं 5 बजे दूसरी वार्ता शुरू हुई जो 30 मिनट चली वहीं विफल हुई है। अभी चल रही है।
इस वार्ता में कई गांवों के किसान भी मौजूद रहे। अब आधे घंटे का समय और मांगा है। जिसमें कुछ निर्णय आने की संभावना है।