
समाचार गढ़, 18 मार्च। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादारों ने विधायक ताराचंद सारस्वत से मुलाकात की और वन विभाग के लिए विधायक निधि से एनिमल एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने प्रथम श्रेणी की पशु चिकित्सालय को पॉली ट्रॉमा में स्थानांतरित करने की भी मांग की।
इस मुलाकात में सेवा समिति के सेवादारों ने विधायक को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग के पास में घायल वन्य जीवों को लाने के लिए कोई सुविधा नहीं है जिससे असमय ही अनेक वन्य जीव मृत्यु का शिकार हो जाते है और शिकार प्रकरण में भी सेवा समिति के वाहनो पर वन विभाग को आश्रित होना पड़ता है तथा श्रीडूंगरगढ़ में दशकों से बने प्रथम श्रेणी के पशु अस्पताल में ना ही एक्स रे मशीन ना ही ऑपरेशन थियेटर ना ही सर्जिकल उपकरण व लैब भी मौजूद नही है। जिससे इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। पॉली ट्रॉमा बनने से पशु चिकित्सालय में पशुओं की देखभाल और इलाज में सुधार होगा।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने सेवा समिति के सेवादारों की मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे और एनिमल एंबुलेंस और पॉली ट्रॉमा में पशु चिकित्सालय की कर्मोन्नत के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे ।
इस दौरान सेवा समिति से संस्था संचालक शूरवीर मोदी, अध्यक्ष मनोज कुमार डागा, उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, रामप्रताप सारस्वत, रामावतार सुथार, रामसिंह राजपुरोहित, भीखाराम सुथार, प्रकाश प्रजापत, सोनू नाई, श्याम सैन, रूपेश सुथार, दुर्गेश नाई मदन सोनी आदि मौजूद रहे।