
समाचार गढ़, 29 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। पुंदलसर गांव के दुलाराम पुत्र नानूराम गोदारा ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ी में मिला मोबाईल मालिक तक पहुंचाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। श्रीडूंगरगढ़ स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यलय में पहुंच कर शनिवार को शाखा प्रबंधक को सौंपा है।
शाखा प्रबंधक कैलाशचंद्र मीना ने बताया की यह मोबाईल गुजरात के बड़ौदा स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यलय में कार्यरत पंडरीनाथ श्रेष्ठ के पुत्र का है और श्रेष्ठ ने इस मोबाईल को श्रीडूंगरगढ़ शाखा में देने को कहा गया है। प्रबंधक मीना ने कहा कि दुलाराम ने यह कीमती मोबाईल मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी की एक मिशाल पैश की है और जताया है की आज के दौर में भी ईमानदारी जीवित है। वहीं दुलाराम के पिता नानूराम गोदारा ने बताया कि करीब 25 दिन पूर्व उसका लड़का सांगली महाराष्ट्र गया था। यात्रा के दौरान उसको पूना के आगे रेलगाड़ी की सीट के निचे यह मोबाईल मिला था। काफी खोजबीन के बाद इसके मालिक का पता चला है और उनके बताए अनुसार यहां सौंप दिया है।
