रात के समय युवक जा रहा था घर, चार जनों ने शराब के लिए मांगे रूपये, नहीं देने पर फोड़ा सिर
समाचार गढ़, 17 मई, श्रीडूंगरगढ़। देर रात अपने घर लौट रहे युवक से चार जनों ने शराब के लिए रूपये मांगे और युवक के मना करने पर उसके साथ लोहे की रॉड व डंडे से सिर फोड़ दिया। इस संबंध मंे थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। परिवादी बिग्गा बास निवासी 33 वर्षीय अहमद रजा पुत्र अब्दुल रशीद काजी ने मोमासर बास निवासी भानीनाथ पुत्र रामुनाथ सिद्ध, भागीरथ नाथ पुत्र रामनाथ सिद्ध, जेठाराम पुत्र भागीरथ जाट, सीताराम पुत्र रामदयाल सिहाग के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 1 बजे वह अपने घर लौट रहा था तो एक बार के सामने पहुंचा। यहां चारों आरोपी खड़े थे व उससे शराब के लिए 2000 नगदी मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। भानीनाथ ने रॉड से सिर पर वार कर सिर फोड़ दिया व भागीरथ नाथ, जेठाराम व सीताराम ने डंडो से पीटा। शोर सुनकर अनेक नागरिक मौके पर एकत्र हो गए और बीच बचाव कर छुड़वाया। पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…