श्रीडूंगरगढ़ में चोरी की वारदातों में इजाफा, आड़सर बास वार्ड 30 में चोरों ने बोला धावा
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात आड़सर बास के वार्ड संख्या 30 में स्थित एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। रायपुर प्रवासी शिव सारस्वत के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने अलमारी और संदूकों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार, चोरों की गतिविधि पर पड़ोसियों की नजर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचाया। खुद को घिरता देख चोरों ने चालाकी दिखाते हुए पड़ोसी के घर को बाहर से लॉक कर दिया और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर मालिक शिव सारस्वत और उनके परिजनों को चोरी की सूचना दे दी गई है। चोरी गए सामान और नुकसान का विस्तृत आंकलन किया जाएगा।











