समाचार गढ़ 9 अगस्त 2025 एसएफआई श्री डूंगरगढ़ द्वारा “स्मार्ट मीटर हटाओ” जन जागृति अभियान लगातार तीसरे दिन देर रात तक जारी रहा। इस दौरान सहसंयोजक विवेक लावा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों को लूटने का नया तंत्र लेकर आई है, जिससे महंगे बिलों के जरिए गरीब आम आदमी की जेब पर सीधा प्रहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार गरीब को और गरीब बनाने का तरीका अपना रही है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
विवेक लावा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आने वाले लोगों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी नागरिक अपने घर और मोहल्ले में किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर न लगने दें और यदि कोई जबरदस्ती लगाए तो उसका खुलकर विरोध करें।

सहसंयोजक ने बताया कि एसएफआई के नेतृत्व में 11 अगस्त को श्री डूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे स्मार्ट मीटर के विरोध में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस लड़ाई को मजबूती देने की अपील की, ताकि सभी मिलकर इस संघर्ष को जीत सकें।

कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक विवेक लावा, जगदीश रैगर, शर्मा, जावेद बेहलीम, आमिर खोखर, गौरव टाडा, शौकीन काजी, अकरम काज़ी, तिलोक नायक, सुभाष जावा और दिलीप प्रजापत मौजूद रहे।











