समाचार-गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करीब तीन घंटे बीकानेर में रहेंगे। विशेष विमान से तेलंगाना से बीकानेर नाल एयरपोर्ट आएंगे। मिनट-टू-मिनट दोपहर 3:30 बजे: पीएम का विमान नाल एयरपोर्ट पर उतरेगा शाम 4:00 बजे: आयोजन स्थल के लिए रवाना होंगे। नौरंगदेसर के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम 5 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 40 मिनट जनता को संबोधित करने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगे। शाम 6:25 बजे: विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…