समाचार-गढ़ 14 अक्टूबर 2023।
पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट का आरोप
25 वर्षीय जितेंद्र भुंवाल ने शेरुणा थाने में मामला करवाया दर्ज
परिवादी लिखमीसर उतरादा ने इसी गांव के कोजाराम व उसके बेटे राजेंद्र पर लगाया आरोप
11 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे की घटना।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की तीन करवाई
तीन जनें गिरफ़्तार
एसआई बलवीर सिंह व एसआई सुशीला की अलग-अलग करवाई
कल्याणसर पुराना के कोजू राम मेघवाल, बाना के मनोज मेघवाल व रेलवे कॉलोनी से कालू सिंह को किया गिरफ्तार
तीनों के खिलाफ 151 की कार्रवाई
चेक अनादरण का मामला थाने में मामला हुआ दर्ज
आडसर बास के वेद प्रकाश शर्मा ने मामला करवाया दर्ज मोहल्ले के ज्ञानाराम पुत्र मोहनलाल नाई के खिलाफ मामला दर्ज
इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज
परिवादी ने एक सप्ताह के लिए ढाई लाख रुपए लिए
दो लोगों की मौजूदगी में लौटाए
लेकिन 4 सितंबर को चेक अनादरण का नोटिस आया
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई करेंगे जांच