समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के तीन युवक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए और एक बड़ी आपराधिक घटना को पुलिस ने अपनी सक्रियता से पहले ही रोक दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार चार बदमाश अवैध हथियार, मिर्च पाउडर, मुखोटे और कार लेकर डकैती की योजना बना रहे थे। जामसर थाना पुलिस को इत्तला मिली और चारों बदमाशों को दबोच लिया।
एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि शुक्रवार को एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान पता चला कि एनएच 62 पर बदमाश नजर आए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार चार बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक देशी कट्टा, चार मुखौटे, मिर्च पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ की प्रताप बस्ती निवासी केशर देव प्रजापत, बिग्गा बास निवासी ललितसिंह, प्रताप बस्ती निवासी रामानंद प्रजापत सहित हनुमानगढ़ में पीलीबंगा निवासी जगमाल प्रजापत
को गिरफ्तार कर लिया। ये युवक हनुमानगढ़ में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।