विवाह समारोह में काल का क्रूर प्रहार, दो बच्चिया गिरी उबलते हुए पानी के टोप में, एक की हुई दर्दनाक मौत, एक जूझ रही जिंदगी और मौत के बीच, विवाह समारोह में छाया मातम
समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ /बीकानेर। कभी कभी क्रूर बेरी काल इतना घातक प्रहार करता है कि उसके प्रहार का दर्द जिंदगी भर का जख्म दे जाता है।ऐसी ही एक घटना अगनेउ गांव में घटित हुई जहां विवाह समारोह में आई दो बच्चियां उबलते हुए पानी की कड़ाई में जा गिरी ।मिली जानकारी के अनुसार अगनेऊ गांव में एक शादी समारोह में भोजन के लिए उबल रहे आलू के टोप में गिरने से एक सात महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।एक आठ साल की बच्ची सात महीने की बच्ची को गोद में लेकर खेल रही थी।वो अचानक उबलते पानी में जा गिरी ।पानी में गिरने से दोनो बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई।इस घटना में सात महीने की तनुजा की दर्दनाक मौत हो गई।घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। अगनेउ गांव में रामदेव के घर में विवाह था वहां आठ साल की अंकिता सात महीने की तनुजा को लेकर घूम रही थी इसी दौरान हलवाई आलू उबाल रहा था उसने आलू निकालकर उबलते हुए पानी का टोपिया वहीं रख दिया।अंकिता जब तनुजा को लेकर इस कड़ाई के पास से निकलने लगी तो पांव लड़खड़ा गया।उसके हाथ से तनुजा छिटक कर उबलते हुए पानी में जा गिरी ।इस हादसे में दोनो बच्चियां बुरी तरह झुलस गई।मौके पर खड़े हलवाई एवं अन्य लोगो ने दोनो बच्चियों को टोप से निकालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया । तनुजा करीब अस्सी फीसदी झुलस चुकी थी जिसके कारण तनुजा की मौत हो गई।वहीं अंकिता अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है।बिंझरवाली गांव निवासी तनुजा अपनी मां के साथ विवाह समारोह में आई हुई थी तनुजा के दादा ईश्वरराम अपने दोहितो का भात भरने के लिए परिजनों के साथ अगनेउ गांव आए थे इस दौरान यह दुखद हादसा घटित हो गया।घटना के बाद विवाह समारोह में मातम पसर गया।अस्पताल में ही परिजनों की रुलाई फूट पड़ी ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। विवाह समारोह के घर सहित मृतक तनुजा के गांव बिंझरवाली स्थित घर में कोहराम मच गया है।परिजन क्रूर बैरी काल को कोस रहे हैं।ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।