
समाचार गढ़, 31 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रेल से टोल टैक्स की दरों में सरकार ने दस फीसदी की वृद्धि की है। इससे श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर-राजगढ़ रोड पर वाहन चालकों को पहले के मुकाबले ज्यादा टोल देना पड़ेगा। राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम के परियोजना निदेशक निखिल मिश्रा व शंकरलाल खिचड़ ने रविवार को आदेश जारी कर दिए। मिश्रा के अनुसार डूंगरगढ़-सरदारशहर-राजगढ़ रोड एनएच 6 के 160 किलोमीटर सड़क मार्ग पर नई टोल दरें मंगलवार से लागू हो जाएगी। इसके तहत अकृषि परियोजनार्थ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर आड़सर चैक पोस्ट पर एक तरफा का 25 रुपए, टोल बूथ नैनासर पर 20 रुपए, बूथ धोलिया पर 15 रुपए टोल टैक्स लगेगा। टेम्पो, कार व जीप परु क्रमशः 80, 70 और 50 रुपए टोल लगेगा। बसों से टोल बूथों पर क्रमश. 195, 180 व 125 रुपए टोल लिया जाएगा। पांच टन तक के ट्रकों से 260, 240, 170 रुपए, पांच टन से अधिक भार लादान ट्रकों से 395, 360 और 255 रुपए टोल वसूल होगा। मल्टी एक्सल ट्रेलर ट्रक से टोल बूथों पर क्रमश. 655, 595 और 420 रुपए की दर से टोल वसूल किया जाएगा।