समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विद्युत विभाग द्वारा सातलेरा जीएसएस से कृषि कुओं के फीडर के लिए खींची जा रही विद्युत आपूर्ति की लाइन के लिए लगाए जा रहे टावर के खड्डे में गिर कर घायल हुई गाय विभाग की घोर लापरवाही के कारण जिंदगी की जंग हार गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि कुओं के लिए अलग से फीडर के लिए लाइन खींची जा रही है जिसके लिए गांव में सीमेंट पोल की जगह लोहे के टावर लगाए गए हैं। जेसीबी मशीन द्वारा खड्डे खोदकर लोहे के टावर खड़े किए गए हैं। इन खड्डों को विभाग द्वारा आधा अधूरा भरकर छोड़ दिया गया है। आधे अधूरे खड्डे में शनिवार शाम को एक बेजुबान गाय गिर गई जिसका रविवार सुबह पता चलने पर ग्रामीणों ने खड्डे में रेत डालकर रस्सी के सहारे गाय को बाहर निकाला । रात भर खड्डे में तड़पने से गाय बुरी तरह घायल हो गईं। खड्डे से निकालने के कुछ देर बाद गाय ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बताया कि विभाग द्वारा पूर्ण रूप से रेत डालकर खड्डे नहीं भरने से एक बेजुबान गाय को अपने प्राण गंवाना पड़ा । ग्रामीणों ने विभाग से आधे अधूरे खड्डों को पूर्ण रूप से रेत डालकर भरने की मांग की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…