समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत खेलों व शिक्षण प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है। खेलों को बढ़ावा देने व बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों व ग्रामीणों द्वारा करवाये जा रहे है। तेजरासर की तेजाणा स्कूल में कल परम्परागत खेल खो-खो, कबड्डी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुलोचना जाखड़, लोकेश गोदारा तथा रवीना जाखड़ ने बाजी मारी । इस दौरान अभिभावकों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे व प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की हौशला अफजाई की। प्रधानाध्यापक शीशराम पूनियाँ ने विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए बच्चों को शिक्षा, खेल और सामान्य ज्ञान के महत्त्व के बारे में बताया। इस अवसर पर रामचंद्र गोदारा, यशपाल सिंह, राजकुमार, प्रमोद, लालचंद, सीताराम, बाबूलाल, गोपीचंद, दिलीप कुमार, लेखराम, मनराज सिंह, कृष्ण कुमार अध्यापक, शशिकला, पूनम, सीमा, सोनू, कृष्णा, रीना समेत गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…