
समाचार गढ़, 15 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। कालू-गुसाईसर रोड पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गुसाईंसर निवासी राजू मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी में घायलों को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ की ओर रवाना किया। इस दौरान एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया गया। घायलों की पहचान खेताराम नाई, राजूराम नाई और हरिराम जाट (बुजुर्ग) के रूप में हुई है, तीनों गुसाईंसर के ही निवासी बताए जा रहे हैं।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर रात्रिकालीन यातायात की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।