समाचार-गढ़, 7 जुलाई 2023, श्रीडूंगरगढ़। कालू रोड पर शुक्रवार को प्रातः छह बजे से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। पन्द्रह से अधिक वृक्षमित्र पेड़, वृक्ष रक्षण जाली तथा अन्य साजो सामान लेकर पहुंचे और बड़े उत्साह से नीम, सरेस आदि पेड़ लगाए। वृक्ष मित्र घनश्याम स्वामी के निर्देश पर सभी जनों ने बहुत सुन्दर कार्य किया।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में सड़क के दोनों ओर दो किलोमीटर तक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रति दिन 100 पेड़ ट्रीगार्ड सहित लगाकर इस लक्ष्य को सात दिन में पूरा कर लिया जाएगा। नगर के उदारमना पर्यावरण प्रेमी जनों ने इसके लिए धन उपलब्ध कराया है।
वृक्ष मित्र विनायक पारीक, गोपाल सारस्वत, द्वारका स्वामी, मनीष तावनिया, नरेंद्र स्वामी, भूपेश शर्मा, श्रवण प्रजापत, किशन शर्मा, सुनील पांडिया, द्वारकादास पटवारी, रवि पारीक, किशन पारीक की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए दुर्गनाथ गिरदावर, डाॅ चेतन स्वामी, पत्रकार राजेश शर्मा साथ रहे।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…