समाचार-गढ़, 4 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की जयपुर पब्लिक स्कूल में अणुव्रत पर्यावरण दिवस मनाया गया। अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बच्चों के भविष्य निर्माण में अणुव्रत की भूमिका महत्वपूर्ण बताई। सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि जिस तरह त्याग के बिना धन बेकार है उसी तरह आत्मिक शांति के लिए अणुव्रत जरूरी है इससे सदाचारी गुणों का विकास होता है और बालक वाणी भी शुभ बोलना सीखता है और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज बच्चों में व्यवहारिकता और विनम्रता की कमी आ रही है और इस कमी को अणुव्रत से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने अणुव्रत के नियम बताए। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के मंत्री एडवोकेट रणवीर खींची ने अणुव्रत चेतना के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्र की नींव को मजबूत करने के लिए अणुव्रती बच्चों का होना जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलवाया खींची ने पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की बात कही। इस दौरान संस्था प्रधान श्री कुम्भाराम घिंटाला ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को हमेशा सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान एडवोकेट किशन पारीक, विद्यालय स्टाफ संदीप गोदारा, अंशु शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, सत्यपाल सिंह,विनोद कुमार ,संदीप सिंह, लक्ष्मण, भरत सिंह, हरीश शर्मा, कंचन व छात्र-छात्रा आदि ने मिलकर वृक्षारोपण भी किया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…