समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर वापस जनता को त्रिकोणीय संदेश देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले भी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष जनता को देखने को नजर आया था। वहीं वार्ड नंबर तीन में पार्षद उपचुनाव को लेकर भाजपा से बागी के रूप में निर्दलीय पर्चा भरा रहे पूर्व भाजपा पार्षद की धर्मपत्नी जमना देवी के साथ आज भारी संख्या में वार्ड वासी तहसील परिसर पहुंचे। यहाँ पर शुभ मुहूर्त में निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी जमना देवी ने अपना नामांकन सौंपा। इस पर अब लग रहा है कि जो संघर्ष 10 जनवरी को होने जा रहा है वह सीधा भाजपा का गढ़ माने जाने वाले वार्ड नंबर तीन का नहीं रहकर त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील हो चुका है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…