समाचार गढ़, 4 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति के तत्वावधान में 5 जनवरी, रविवार को पूर्व प्रधान स्वर्गीय दानाराम भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह सभा महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगी।
इस अवसर पर वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के युवा उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इसके साथ ही, नशा मुक्ति हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्रावास से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक एक रैली निकाली जाएगी। रैली के समापन पर उपखंड अधिकारी को नशा मुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आयोजकों ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन को सम्मिलित होकर स्वर्गीय दानाराम भाम्भू को श्रृद्धांजलि अर्पित करने और नशा मुक्ति के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।