Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Homeबीकानेरश्री डूंगरगढ़गांधीवादी विचारक भूराराम सेरड़िया को श्रंद्धाजली, सेरड़िया समाज के बड़े व्यक्तित्व थे...

गांधीवादी विचारक भूराराम सेरड़िया को श्रंद्धाजली, सेरड़िया समाज के बड़े व्यक्तित्व थे – सुरजमल चौधरी

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

21वीं पुण्यतिथि पर हुई श्रंद्धाजलि सभा में नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 21 वीं पुण्यतिथि पर 9 मार्च को खादी समिति भवन श्री डूंगरगढ़ में श्रृद्धाजंलि सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर सेरडिया को श्रृद्धाजंली दी गई । सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी ने कहा कि सेरडिया समाज के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की भावना से रचनात्मक कार्यो में समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया । ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्य एवं निःस्वार्थ सेवाएं हम सब के लिए अनुकरणीय है । खादी समिति के मुख्य ट्रस्टी एवं साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सदस्य सेरडिया जी ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से खादी जगत को अपनी सेवाएं दी । सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने कहा कि गांधी ने देश मे आत्मनिर्भता लाने एवं आमजन को तन ढकने के लिए खादी का आन्दोलन चलाया । जिसे आगे बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में सेरडिया जी गांधीवादी विचारधारा के साथ सर्वोदय समाज के विकास हेतु आजीवन संघर्षरत रहे । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चोरड़िया ने भावी पीढ़ी के लिए सेरडिया जी की संघर्ष एवं त्याग भावना को अनुकरणीय बताया । श्रंद्धाजलि सभा मे समाजसेवी श्रीगोपाल राठी, कांग्रेस नेता विमल भाटी, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा , हरिराम सारण,सोहनलाल महिया ने सेरडिया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया । श्रंद्धाजलि सभा मे सत्यनारायण योगी, शिवरतन शर्मा,मनोज डागा, श्रवणकुमार भाम्भू,कुम्भाराम भुंवाल, भिखराज जाखड़,रामचन्द्र भुवाल, हरिराम पुनियाँ, मदन सोनी, सोहन प्रजापत, ओमप्रकाश जाखड़, अशोक पारीक,राजपाल गोदारा, ओमप्रकाश सारण, रामप्रताप सारण,पेमाराम गोदारा,भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, गिरधारीलाल जाखड़,किशन गुर्जर, गौरव टाडा आदि गणमान्य लोगों ने सेरडिया को श्रंद्धाजली अर्पित की। भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन