समाचार गढ़, 18 दिसम्बर 2024। बीकानेर जिले से एक बड़ी खबर अर्जुनसर से पल्लू हाइवे पर रानीसर गांव के पास देर रात 12.40 बजे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन ट्रक चालक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। जैतपुर टोल प्लाजा से आरपीओ अधिकारी सुरेंद्र झोरड़ और पेट्रोलिंग टीम ने एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। महाजन थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…