समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़/रीड़ी, 4 अक्टूबर 2025। (धड़ देवली धाम रोही बिग्गा से गौरीशंकर तावनिया सातेलरा की विशेष रिपोर्ट)
जाखड़ समाज के कुलदेव, गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्यपीठ धड़ देवली धाम रोही बिग्गा व शीश देवली धाम रीड़ी में असोज शुक्ल पक्ष की द्वादशी व त्रयोदशी को लगने वाले दो दिवसीय मेले का आज भव्य शुभारंभ हो गया है।
✨ रोही बिग्गा धाम पर मेले का आगाज
धड़ देवली धाम में श्री वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
धाम परिसर, निज मंदिर, पीथल माता मंदिर सहित संपूर्ण स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
आज रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका अर्चना देवी एवं रमेश बांगड़वा एंड पार्टी द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
पंजाब, हरियाणा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, बाड़मेर, दिल्ली, गुजरात व महाराष्ट्र सहित देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल व वाहनों से धाम पहुंचने लगे हैं।
श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए बैरिकेटिंग, बिजली-पानी, मेडिकल व आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की गई है। धाम परिसर में सभी कमरे श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु खोल दिए गए हैं।
अस्थायी दुकानों से सजा मेला
मेले में प्रसाद, खिलौने, मनिहारी, कृषि औजार, चाय-नाश्ते की अनेक अस्थायी दुकानें सज गई हैं, जिससे पूरे परिसर में मेले जैसा उल्लास दिखाई दे रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भक्तों की सुरक्षा हेतु पूरे मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस जवानों व वीर बिग्गाजी सेवादल के कार्यकर्ता मुस्तैदी से तैनात हैं। सातलेरा व बिग्गा गांव से मंदिर तक दो किमी रास्ते पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है।
नि:शुल्क भंडारा
सभी श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा महाप्रसादी व नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है।
रीड़ी धाम पर भी उमड़ी आस्था
रीड़ी संवाददाता के अनुसार, शीश देवली धाम रीड़ी में भी आज से दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। यहां मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। आज शाम को विशाल जागरण का आयोजन होगा, जिसमें ख्याति प्राप्त गायक-कलाकार वीर बिग्गाजी महाराज का यशोगान करेंगे।
शौर्यपीठ धड़ देवली धाम व शीश देवली धाम पर शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। दोनों ही स्थानों पर आस्था और भक्ति का महापर्व अपने चरम पर है।













