समाचार गढ़ 7 अक्टूबर 2024 श्री डूंगरगढ़ गांव सातलेरा से सालासर पैदल यात्री संघ मंगलवार सुबह बड़े धूमधाम एवं जुलूस के साथ रवाना होगा ।इस गांव से एक साथ दो विशाल पैदल यात्री संघ के रवानगी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।मस्त मंडल पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल स्वामी ने बताया कि संघ मंगलवार सुबह हनुमान जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गांव के मुख्य मार्गो से जुलूस के साथ रवाना होगा ।संघ रवानगी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वहीं इसी गांव से सालासर सुपरफास्ट संघ भी मंगलवार सुबह बड़े ही आकर्षक जुलूस के साथ रवाना होगा।संघ के मानाराम,श्रवण कुमार मेघवाल ने बताया कि सुपरफास्ट संघ मंगलवार सुबह बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद डीजे पर नाचते गाते हुए सालासर के लिए रवाना होगा।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…